उत्तराखंड

थाना पाटी पुलिस ने बरामद किया गया 240 टीन लीसा

Share now

हयात राम, रीठा साहिब 

पाटी चम्पावत 08.08.2018 को पाटी पुलिस ने पकड़ी दो पिकप जिनमे अवैध लिसा 240टीन भर हुआ था घटनानुसार थाना पाटी को मुखबिर की सूचना मिली थी कि अवैध लिसा आ रहा है.

https://youtu.be/UODwOayyEsk

सूचना पर दीवान सिह जलाल थानाध्यक्ष पाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो वाहनों को पकड़ा जिसमे विरेन्द्र सिंह उर्फ वालम सिंह पुत्र डिगर सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी डौल, शहरफाटक, जिला अल्मोड़ा को वाहन संख्या uk 04ca 9025 पीकप मे 120 टीन लीसा तथा उमेश चन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र, उम्र 26 वर्ष, निवासी मल्ली दीनी, पहाड़पानी, जिला नैनीतताल, को वाहन संख्या uk04ca 2911 पीकप में 120 टीन लीसा, कुल – 240 टीन लीसा को अवैध रूप से नैनीताल जिले की सीमा से अल्मोड़ा की ओर ले जाते समय वालिक चम्पातव पर पकड़ा गया पुलिस द्वारा मौके पर ही वैधानिक कार्यवाही कर दोनो अभियुक्तो को मय माल के वन विभाग के सुपुर्द किया गया । पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा लिसा पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार का नगद इनामकी घोषणा की गयी है ।इस लिसे को पकड़ने वाली टीम मेंदीवान सिंह जलाल थानाध्यक्ष पाटी ,उ0नि0 चन्द्र सिंह रावत ,हेड का. दीवान सिंह ,कानि0 82 नापु0 दीपक प्रसाद ,कानि0 01 नापु0 अनिल कुमार सभी थाना पाटी ओर वन विभाग के भूपाल सिंह किरौला वन क्षेत्राधिकारी देवीधूरा रेंज ,शंकर राम वन दरोगा मनोज काण्डपाल वन आरक्षी थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *