जालंधर : किशनपुरा में जन जागृति मंच की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी हेतु एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मंच की ओर से चुनाव कराए गए जिसमें सर्वसम्मति से सरदार परमजीत सिंह जी को जन जागृति मंच का प्रधान नियुक्त किया गया उसी की तरह सभा के सरपरस्त मदनलाल शर्मा अमरीक सिंह विरदी अशोक मुरघई बाबा देवेंद्र कलेर जसबीर बग्गा गुरमीत सिंह औलख बलदेव वर्मा राजीव वशिष्ठ रमेश सोनी आदि को सभा का सदस्य नियुक्त किया गया ईसी तरह महामंत्री अजमेर सिंह बादल उपाध्यक्ष शिव कुमार दुग्गल राजेंद्र शर्मा मनीष कुमार अशोक सरीन जनार्दन झा लंबोदर झा आदि को उपाध्यक्ष सचिव मनजीत सिंह जतिंदर कुमार गुरदेव सिंह बेदी लखबीर सिंह दिलीप मुरघई तेजेंद्र शर्मा आदि को सचिव नियुक्त किया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लेते हुए मंच के प्रधान परमजीत सिंह जी ने कहा श्री गुरु रविदास रोड सांय 5:00 बजे मनाया जाएगा जिसमें शहीद भगत सिंह सुखदेव परिवार के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होंगे इस अवसर पर मंच के चेयरमैन किशन लाल शर्मा ने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हर युवक को राष्ट्र निर्माण कार्य में जुटना होगा और कहा कि अनेकों क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर भारत देश को आजाद कराया है. इस आजादी को बरकरार युवा कर्तव्य और कहा कि मंच 20 सालों से स्वतंत्रता दिवस समारोह शहीदों के जन्मदिवस दिवस और शहीदी दिवस इसलिए मनाता है कि कहीं युवा देश के क्रांतिकारी वीरों की कुर्बानियों को ना भूल जाए इस अवसर पर मंच के महासचिव अजमेर सिंह बादल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह पर जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीन ने कंबल ट्राई साइकिल बच्चों को कॉपी किताबें बांटी जाएंगी और इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और इस अवसर पर चक देश राज एंड पार्टी देश भक्ति आधारित एक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी इस अवसर पर रणवीर नंदा गजेंद्र शर्मा शिव कुमार दुग्गल संजीव मिंटू देवेंद्र मिंटू हरदीप सिंह संदीप तोमर रंजीत सिंह निक्कू लखविंदर सिंह जसविंदर सिंह तरलोचन सिंह मास्टर गुरनाम पुरुषोत्तम कुमार विशाल जोशी गजेंद्र सिंह अश्वनी अरोड़ा मंगलसेन लाडा प्रदीप कुमार राजीव कुमार परसोत्तम चंद शंकर जोशी दिनेश कुमार मनीष अग्रवाल सनी कुमार पवन कुमार सुमित कुमार सचिन कुमार प्रिंस कुमार आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित हुए.

परमजीत सिंह बने जन जागृति मंच के प्रधान




