बिहार

जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : डाॅ. बीके यादव

Share now

हरलाखी : राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ बीके यादव ने ईटहरवा गांव में जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.शिविर में दर्जनों लोगों ने राहत सामग्री का लाभ लेते हुए उन्हें साधुवाद दिया.इस दौरान डाॅ बीके यादव ने कहा की निस्वार्थ भावना से जरुरतमंदो का सेवा करने से बढके दुसरा कोई धर्म नही.

उन्होंने कहा की हरलाखी प्रखंड बाढ से बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है.दर्जनों गांव बाढ की चपेट में आ गए थे.लोगों को घर से निकलना दुर्लभ हो गयी थी.सैकड़ो लोग विस्थापित हुए थे.बावजूद हरलाखी को बाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित नहीं कराया गया यह हरलाखी के जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है.उन्होंने बताया की आफत के घड़ी में स्थानीय विधायक व सांसद पटना और दिल्ली में बैठे हुए थे. यदि चाहते तो हरलाखी को बाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित करायी जा सकती थी.लेकिन किसी के द्वारा कोई ठोस पहल नही कराया गया.जिसका सीधा नुकसान हरलाखी के जनता को हुई है.राहत शिविर में मिथिलेश पासवान,राकेश कुमार महतो,मो जाकीर,मो अख्तर,दुर्गानन्द यादव,गिरिजा नन्द झा,नित्यानंद झा सहित अन्य ने अपना भागीदारी दिये.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *