बिहार

किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ़ करे सरकार : रामनरेश पांडेय 

Share now

एजाज अंसारी, हरलाखी 

हरलाखी प्रखंड कार्ययालय पर 17 सूत्री मांगो को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता बिल्टू प्रसाद महतो ने की । मौके पर उपस्तिथ मुख्य वक्ता के रूप मे पूर्व विधायाक रामनरेश पांडेय ने कहा की बिजेपी की सरकार को केन्द्र सरकार को आये पांच वर्ष होने को है लेकिन अभी तक एक भी वादा को पूरा नहीं किया गया है चूनाव कि समय आते ही राम मंदीर की मुद्दा आ जाता है ।देश में जनतंत्र एवं संविधान पर खतरा है । वर्तमान केंद्र सरकार सिर्फ जुमलेबाजी से अपना काम चला रही है और देश में जाती एवं साम्प्रदायिकता का जहर फैला रही है ।विकास की सारी योजनाओ में भरष्टाचार एवं बिचौलियागिरी व्याप्त है, बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है साथ ही हत्या,लूट,व्यभिचार,दुष्कर्म जैसी घटनाये तो आम बात हो गयी है । मजदुर किसान बेहाल है, । 17 सूत्री मांगो की कुछ मुख्य माँग सभी किसानो की सभी तरह का कर्ज माफ़,भूमिहीन परिवार को 10 डिसमिल जमीन,60वर्ष से अधिक आयु सभी व्यक्ति को 5000 रुपया प्रति माह पेंशन, इंद्रा आवास की बाकी किस्तो का भुगतान, 2017 में बाढ़ सहायता राशि से बंचित सभी लाभुको को जल्द से जल्द भुगतान सहित अन्य मांगो को रखा। मौके पर राम विलाश साफी,बजरंग साह,कपिलदेव साह,रामप्रीत यादव,अशोक कुमार साह,शिवशंकर यादव ,यमुना प्रसाद शुक्ला,बलराम,राघवेंद्र प्रसाद,सहित अन्य सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *