बिहार

सखवा स्वास्थ्य उपकेंद्र में 15 साल से नहीं पहुंचा डॉक्टर

Share now

आजाद इदरीसी, हसनपुर 

हसनपुर विधानसभा के सखवा पंचायत के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र सखवा विभागीय उपेक्षा का दंश झेलने को बरसों से मजबूर हैं। यह उप स्वास्थ्य केंद्र लगभग तीन दसक पूर्व बना था, कुछ दिनों तक तो स्वास्थ्य सेवा मिला परंतु पिछले 15 वर्षों से एक भी चिकित्सक केंद्र पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझते हैं, जिससे केंद्र बंद हैं, बताते चलें कि केंद्र में जगह-जगह जंगल झाड़ी उग आए हैं. केंद्र का भवन खंडहर का रूप ले चुका है परंतु विभागीय उदासीनता के कारण उपेक्षित है. इस बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आशा की एक किरण जगी थी कि अब स्वास्थ्य सेवा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा परंतु अब उम्मीद की किरण बुझ चुकी है ऐसा प्रतीत होता है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने कुछ वर्ष पूर्व लोक शिकायत में भी अपील की थी पर वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई आज तक। कोई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए आगे नहीं आए। इस बाबत पूछे जाने पर स्थानीय सांसद प्रतिनिधि कफील अहमद कैफ़ी ने बताया कि बहुत जल्द इस समस्या से सांसद महोदय को अवगत कराएंगे और इस समस्या का समाधान किया जाएगा ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *