बिहार

14.66 करोड़ से बदली जाएगी जयनगर-सकरी रेल लाइन

Share now

एजाज अंसारी, मधुबनी 

जयनगर से सकरी के बीच रेल लाइन को बदला जाएगा। करीब 40 किमी. रेल लाइन बदलने पर करीब 14 करोड़ 66 लाख रुपये का खर्च आएगा। इसको लेकर रेलवे ने टेंडर निकाला है। संभावना है कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही काम शुरू होगा। इससे इस रेलखंड के यात्रियों को सफर में कम समय लगेगा। फिलहाल जयनगर से सकरी के बीच सिर्फ 80 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलती है। जिसे बढ़ाकर करीब 110 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार करने की योजना है। इसके लिए जयनगर से सकरी के बीच स्लीपर बदलने का काम पिछले एक साल से चल रहा है।

बता दें कि स्लीपर की दूरी अधिक रहने के कारण इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ रही है। इससे जयनगर से दरभंगा करीब 70 किमी. की दूरी तय करने में में भी यात्रियों को तीन से चार घंटे का समय लगता है। एक तो सिंगल लाइन उपर से ट्रेन की स्पीड 110 की जगह सिर्फ 80 किमी. रहने से यात्रियों की फजीहत होती है। बार-बार यात्री इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए रेलमंत्री एवं डीआरएम को लिख रहे हैं। रेल परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य विष्णुदेव भंडारी ने रेलमंत्री से शीघ्र जयनगर -दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की मांग की है। एक रेल अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *