बिहार

बोर्ड की स्थापना की मांगों को ले हरलाखी पहुंचा मिथिला रथ

Share now

एजाज अंसारी, मधुबनी 

बिहार के 20 जिलों के विकास के लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन की जागरूकता रथ उमगांव पहुंचा जहां जागरूकता को मजबूत करने के लिए जागरुक किया गया हरलाखी प्रखंड अध्यक्ष मो एजाज के नेतृत्व में किया गया , मो एजाज ने बताया कि मिथिला क्षेत्र का एक गौरवशाली इतिहास रहा है.

यह रथ यात्रा कटिहार से शुरू सहरसा सुपौल दरभंगा होकर सभी जिले में लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है वही मधुबनी जिला अध्यक्ष शशि अजय झा ने कहां मिथिला विकास बोर्ड की स्थापना के साथ साथ सभी जिलों में स्पेशल एजुकेशन जोन व हरेक जिले में मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापना, बंद पड़े चीनी मिल ,पेपर ,खाद ,सूत,खादी भंडार सिल्क उद्योग को फिर से शुरू करने , सुखाड़ और बाढ़ से मुक्ति के लिए कमेटी का गठन कृषि आधारित उद्योग डेरी मत्स्य पालन से 20 जिलों का कायाकल्प हो सकता है वहीं राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश भारद्वाज बिहार प्रभारी प्रियरंजन पांडेय दरभंगा जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया मौके पर उपस्थित सोठगांव पंचायत अध्यक्ष आशीष झा ,इरशाद, इम्तियाज, हारुन, राम सागर, परवेज नौशाद और अन्य लोग उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *