बिहार

कोचिंग में हुआ प्यार फिर पहुंचे थाने और फिर जानिये क्या हुआ?

Share now

अमित कुमार यादव, समस्तीपुर 

कहते हैं प्यार और जंग में सब कुछ जायज होता. कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला समस्तीपुर में जहां एक प्रेमी युगल ने मंदिर परिसर में प्रेमी-युगल की शादी करवाई. शुक्रवार को नगर थाना पहुंच कर दोनों ने एक दूजे के होने की बात कही.

इसके बाद थाना के द्वारा दोनों प्रेमी युगल के परिवार वालों को थाना पर बुलाया गया. प्रेमी और प्रेमिका की जाति अलग-अलग होने के कारण लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला लेकिन प्रेमी युगल के परिवार वालों को उनकी जिद के सामने झुकना पड़ा. इसके बाद नगर थाना के ठीक बगल स्थित थानेश्वर मंदिर में देर रात उनकी शादी परिवार वाले और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में करवाई गई.

वारिसनगर के हांसा गांव के रहने वाले प्रेमी चंद्रदीप और पूसा के चंदौली की रहने वाली प्रेमिका सुमन ने बताया कि दोनों एक साथ आई कोचिंग में पढ़ते थे. इसी दौरान दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ फिर मोबाइल से बातचीत शुरू हुई और यह बातचीत प्यार में तब्दील हो गया.

प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के होने की ठान ली और थाने पहुंच गए और एक दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा व्यक्त की. नगर थाना परिसर में दोनों परिवार के सदस्यों की रजामंदी के बाद पूरे विधि विधान के साथ शादी संपन्न हुई और दोनों पति-पत्नी के रूप में एक दूजे के हो गए.

इस दौरान समस्तीपुर नगर परिषद के चेयरमैन तारकेश्वर गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जायसवाल ललितेश्वर प्रसाद यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *