पंजाब

डिप्टी मेयर साहब! बैंक कॉलोनी में वर्षों से प्लॉट में कूड़ा पड़ा है, साफ करवा दो

Share now

बैंक कॉलोनी में सफाई नहीं होने के विरोध में डिप्टी मेयर से मिले स्थानीय लोग

नीरज सिसौदिया, जालंधर
वार्ड नंबर 35 के अंतर्गत प्रति बैंक कॉलोनी मॉडल हाउस में बड़े प्लॉट में वर्षों से कूड़ा पड़ा हुआ है| कूड़े के ढेर की सफाई एक अर्से से नहीं हुई है| इसके विरोध में वार्ड नंबर 35 के निवासी युवा भाजपा नेता बिन्नी सेठी के नेतृत्व में डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी से मिले| कूड़े के विरोध में उन्होंने प्रदर्शन किया और डिप्टी मेयर को एक ज्ञापन भी सौंपा|


ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि वार्ड नंबर 35 के अधीन आती बैंक कॉलोनी साइड मॉडल हाउस में एक खाली प्लॉट है जो लगभग 50 मरले का है| इस प्लाट में बहुत बड़ी मात्रा में कूड़ा इकट्ठा हुआ है इस कूड़े के डंप के संबंध में कई बार स्थानीय काउंसलर के साथ भी बातचीत की गई और उनसे इस अवैध डंप को खत्म कराने की मांग की गई लेकिन इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ| परिषद की तरफ से कई बार आश्वासन दिया गया कि उन्होंने डिप्टी मेयर सिमरनजीत सिंह बंटी से संपर्क किया था और कुछ दिन ही दिनों में कूड़े का यह ढेर साफ करा दिया जाएगा लेकिन काफी समय बीतने के बावजूद यहां साफ सफाई नहीं कराई गई है और कूड़े की मात्रा दिन-ब-दिन और ज्यादा बढ़ती जा रही है| बरसात के कारण कूड़े में बरसाती पानी जमा हो जाता है जिसमें मक्खी, मच्छर आदि पनपते हैं और संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है| साथ ही आवारा पशु भी इसमें दिन भर घूमते रहते हैं और छोटे बच्चों की जान पर भी संकट मंडराता रहता है| स्थानीय पार्षद से जब भी इसकी शिकायत की जाती है वह कहते हैं कि नगर निगम की ओर से कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का प्रबंध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण कूड़ा नहीं उठाया जा सका है| ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आस-पास घनी आबादी होने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उनका जीना मुहाल हो गया है अतः आपसे निवेदन है की समस्या से तत्काल निजात दिलाने की कृपा करें| बिन्नी सेठी ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *