जालन्धर : पंडित दीनदयाल स्मृति मंच पंजाब प्रान्त के प्रधान किशनलाल शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज कल नेताओं ने राजनीति को सेवा की जगह व्यापार बना लिया है। उन्होंने कहा कि नेता अपने छुटपुट नेताओं को आगे कर भ्रष्टाचार का गोरखधंधा चला रहे हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार चिदम्बरम जैसे भ्रष्ट नेता को जेल का रास्ता दिखाया है। उसी तरह पंजाब के भी भ्रष्ट नेताओं को जेल के अंदर डालने का काम पूरा करें। किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब के उन सब नेताओं की सम्पत्ति की जांच होनी चाहिए जिन्होंने नशा तस्करों और भ्रष्टाचारियों के साथ मिल कर करोड़ों की संपत्ति बना ली है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कुछ नेता ऐसे भी हैं जिनके रिश्तेदारों के पास 2 वक्त की रोटी खाने के पैसे भी नहीं होते थे आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने हुए हैं। किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब के कई नेताओं के भ्रष्टाचार और नशा तस्करों के मुकदमे कई सालों से सीबीआई के पास पेंडिंग पड़े हैं। किशनलाल शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार और नशा तस्करों की मदद करने वाला नेता चाहे किसी भी पार्टी का हो उसका स्थान लोकसभा या राज्यसभा में नहीं सेन्ट्रल जेल में होना चाहिए।

मोदी सरकार पंजाब में भ्रष्ट नेताओं पर करे जल्द कार्रवाई : किशनलाल शर्मा




