नीरज सिसौदिया, जालंधर
कोरोना पॉजिटिव एक रेलवे अधिकारी ने आज आधी रात को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह पिछले काफी समय से लुधियाना के सीएमसी हास्पिटल में भर्ती थे.
फिरोजपुर रेल मंड के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में सीएंडडब्ल्यू के सीनियर डीएमई के पद पर तैनात राजकुमार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह कोरोना पॉजिटिव थे. सीएमसी लुधियाना में उनका इलाज चल रहा था.उनकी मौत की खबर पाकर उनका बेटा और पत्नी भी दिल्ली से लुधियाना पहुंच गए. दोनों को क्वारंटीन किया गया है.

कोरोना पॉजिटिव रेलवे के अधिकारी की मौत




