नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलनरत तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों के समर्थन में उतर आए हैं। केजरीवाल ने रविवार को तुगलक रोड थाने में सांसदों से मुलाकात कर उनकी मांग को जायज ठहराते हुए आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग की।
अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा कि तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों को तुगलक रोड पुलिस थाने ले जाया गया था। मैं उनसे मिलने आज पुलिस थाने गया था। उनकी मांग पूरी तरह से जायज है, हम उनकी मांग का समर्थन करते हैं। हम यह मांग करते हैं कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए।
बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर पिछले दिनों बजट सत्र के दौरान टीडीपी सांसदों ने संसद में जमकर हंगामा किया था। इसके बाद भी जब केंद्र सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ दिया।

थाने में टीडीपी सांसदों से मिले केजरीवाल, कहा-आंध्र प्रदेश को दिया जाए विशेष राज्य का दर्जा




