दिल्ली देश

सोमवार से राजघाट पर उपवास पर बैठेंगे राहुल गांधी

Share now

नई दिल्ली। आरक्षण को लेकर सियासत गरमानेे लगी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ उपजे दलितों दलितों के आक्रोश को बनाने का मौका कांग्रेस नहीं छोड़ना चाहती है. भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के लिए केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने के बाद अब कांग्रेस देश भर के जिला और प्रदेश मुख्यालयों पर उपवास रखने जा रही है. सोमवार से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपवास रखेंगे. वही दूसरी और कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के जिला और प्रदेश मुख्यालय पर उपवास रखेंगे . बता दे कि कांग्रेस कि केंद्र सरकार दलित आरक्षण के मसले पर पहले ही सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर चुकी है. विभिन्न राजनीतिक दल इस मसले को भुनाने में लगे हुए हैं संभवत यही कारण है कि आगामी 23 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस की अनुसूचित जाति शाखा की ओर से एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में दलित समाज से जुड़े 10000 से भी अधिक लोगों को जुटाने की तैयारी है इस सम्मेलन को मुख्य रूप से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *