झारखण्ड

मदरसे की छत ढलाई के लिये अंसारी ने लगाई सबसे अधिक बोली

Share now

संवाददाता, नावाडीह
प्रखंड के सुरही पंचायत अन्तर्गत अहले सुन्नत गुलशने रज़ा मदरसा की छत ढलाई हेतु सुरही गांव निवासी सह समाजसेवी दिलमोहम्मद अंसारी ने सर्वाधिक बोली 51,786 रूपये लगाकर पहली कढ़ाई उठाई. वही द्वितीय कढ़ाई में तजीबुन निशा 15786, तृतीय में सलुक अंसारी 13786, चौथे एवं पांचवें कढ़ाई पर डा. अख्तर अंसारी व कुरबान अंसारी ने 12786 रूपया के साथ कढ़ाई उठाकर ढलाई कार्य आरम्भ करवाया। इससे पूर्व मुफ्ती अनाउल हौदा ,मौलाना मुस्तफा फैजी, कारी बरकत अली, मौलाना हसन रजा एवं मदरसा हजा मोहतमी मौलाना खुरशीद आलम ने फातिया पढ़ कर शिरनी चढ़ाई।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि गुलशने रजा मदरसा के निर्माण कार्य में सुरही की जनता का जो भी आदेश हुआ है सहयोग करने का काम किया है. आगे भी इसके संचालन हेतु हमेशा सहयोग करता रहूंगा. मदरसा के साथ साथ सुरही के समुदाय विशेष के लोग कोकलोडीह ऊर्दु महाविद्यालय का भी संचालन करने की जवाबदेही लें ताकि यहां के बच्चे बच्चियां इंटर तक शिक्षा हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन कर सकें। वहीं, समारोह में मदरसा निर्माण हेतू जमीन दाता हाजी सद्दीक अंसारी , जमीरउद्दीन अंसारी, इस्माइल अंसारी ,रसूल अंसारी, अहमद अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, इसूफ अंसारी, असगर अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी ,कासीम अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी को विधायक व मुफ्ती ने माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर झामुमो युवा नेता राउफ अंसारी, मारूफ अंसारी, इसाक अंसारी, ऐनुल अंसारी, अजमुल अंसारी, शम्सजहां अंसारी, महीउद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मकबूल अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *