अमित पाठक, बहराइच
उप कृषि निदेशक डाॅ. आर.के सिंह ने बताया कि सीतापुर से चहलारी घाट व महसी की ओर से टिड्डियों का दल जनपद बहराइच में प्रवेश कर गया है। जो कि तेजवापुर व बहराइच शहर होते हुए श्रावस्ती की ओर बढ़ रहा है।
उप कृषि निदेशक डाॅ. सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि थाली, टीन, ढोल, मजीरा व शंख आदि बजाकर शोर मचाएं ताकि टिड्डियों का दल उनकी फसलों पर बैठने न पाये। उन्होंने बताया कि यदि सायॅकाल में जहाॅ पर भी टिड्डियों का दल विश्राम करता है तो किसान भाई उसकी सूचना तत्काल जिला कृषि अधिकारी बहराइच के मो.न. 6387732714 पर अवश्य दें।
डी.डी. एग्री ने यह भी सुझाव दिया है कि यदि किसी किसान के खेत में टिड्डियों का छोटा समूह दिखाई दे तो ऐसी दशा में क्लोरोपाइरीफास 50 प्रतिशत दवा का 1.50 मि.ली. अथवा क्लोरोपाइरीफास 20 प्रतिशत की 2-3 मि.ली. अथवा लैम्डा साइहैलोथीन 5 प्रतिशत की 1.50 मि.ली. दवा प्रति लीटर पानी मे घोल बना कर पावर स्प्रे मशीन से छिड़काव करायें।

खेतों में टिड्डी दल होने की सूचना कृषि विभाग को दें किसान: उप कृषि निदेशक




