मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला जितना पेचीदा होता जा रहा है उतना ही राजनीतिक रंग भी लेता जा रहा है. ताजा मामला काफी हैरान करने वाला है. दरअसल बिहार पुलिस सुशांत केस में गहनता से छानबीन करने में जुटी है. इसी सिलसिले में पटना के एसपी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था. लेकिन जैसे ही वह मुंबई पहुंचे तो जांच करना तो दूर अपनी मर्जी से कहीं जा भी नहीं सके और बीएमसी ने उन्हें क्वारंटाइन कर लिया. बिहार के डीजीपी ने एक ट्वीट कर बताया कि एसपी सिटी विनय तिवारी को जबरन रात 11 बजे क्वारंटाइन कर लिया गया. अनुरोध के बाद भी उन्हें आईपीएस मेस में नहीं ठहराया गया. उन्हें गोरेगांव के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है. बता दें कि उन्हें सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं दी गई थी.

सुशांत राजपूत केस : जांच करने मुंबई गए बिहार के एसपी को कर दिया क्वारंटाइन, अब 14 दिन महाराष्ट्र में ही रहेंगे




