जालन्धर। स्थानीय शहीद बाबू लाभ सिंह ट्रस्ट सेवा दल ने समाजसेवी कैलाश ठुकराल की सेवाएं सेवा दल के कार्यालय सचिव के तौर पर ली है। सेवा दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करके की गई कैलाश ठुकराल की यह नियुक्ति अवैतनिक होगी।
गौरतलब है कि सेवा दल शहीद बाबू लाभ सिंह ट्रस्ट भवन में निरंतर सामाजिक जागरण से जुड़ी गतिविधियों और भवन का संचालन करता है। कैलाश ठुकराल आरटीआई एक्टिविस्ट होने के साथ-साथ विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं में कार्यरत हैं और विभिन्न प्रशासनिक समितियों में जनप्रतिनिधि की भूमिका भी अदा कर चुके हैं।

शहीद बाबू लाभ सिंह ट्रस्ट सेवा दल के कार्यालय सचिव बने कैलाश ठुकराल




