बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
धवैया के की घरों में बिजली नहीं देखकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि इस पंचायत के मुखिया सुखमति देवी और पंसस राजकुमारी देवी को सस्पेंड करने की बात कहीं। मंत्री ने कहा कि की बार कहने के बावजूद हमें जानकारी नहीं दी गयी कि यहां के कई घरों में बिजली नहीं जलती है, लेकिन मुखिया और पंसस ने इस मामले में सूचना तक नहीं दिया। इस संबंध में मुखिया और पंसस ने कहा कि मंत्री जी को जानकारी दिए थे। इसके बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पेंक निवासी बाबूलाल महतो के तालाब में मछली देखने गए, यहां बाबूलाल महतो के द्वारा 15 एकड़ जमीन लीज में लेकर तालाब बनाकर मछली का पालन कर सालाना पांच से छह लाख कमाते हैं। मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द यहां भी बिजली पहुंचाई जाएगी.

मुखिया और पंसस को सस्पेंड किया जाए




