मिर्जापुर, एजेंसी
एक लड़की ने प्रेमी की खातिर अपनी छोटी बहन को मौत के घाट उतार दिया. बहन उसके प्यार में बाधा बन रही थी. साथ उसके मन में यह बात बैठ गई थी कि ही मां बाप उसे नहीं बल्कि छोटी बहन को ज्यादा प्यार करते हैं. इसलिए उसने प्रेमी केे साथ मिलकर अपनी बहन को ही मौत की नींद सुला दिया. घटना यूपी के मिर्जापुर की है.यहां के गांव पड़री निवासी एक किशोरी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बारे में किशोरी की छोटी बहन को पता चल गया था. इसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बहन की हत्या का प्लान बनाया. गुरुवार शाम को दोनों बाजार गए. वहीं प्रेमी भी मौके पर पहुंच गया. प्रेमी ने दोनों बहनों को बाइक पर बैठाया. रास्ते में दोनों ने गला दबाकर छोटी बहन की हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव धौरा रेलवे क्रासिंग के पास रेल ट्रैक पर रख दिया. जिससे हत्या को हादसे में तब्दील किया जा सकेे. देर रात तक जब दोनों बहनें घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने पड़री थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रात को ही बहन को बरामद कर लिया और दस घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रेमी के लिए छोटी बहन की कर दी हत्या, फिर रेलवे लाइन पर रख दी लाश, पढ़ें क्या है पूरा मामला




