नीरज सिसौदिया, बरेली
आरबीएमआई ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन की एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन वीना माथुर सफलता के शिखर पर होकर भी जमीन से जुड़ी हुई थीं. उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था और प्रकृति से अपार प्रेम करती थीं. हैरो स्कूल की कोआर्डिनेटर और भाजपा की महानगर महामंत्री प्रतिभा जौहरी वीना माथुर के साथ बिताए गए पलों को यादगार बताती हैं. वह कहती हैं, ‘वीना मैडम की हर बात निराली थी. बच्चों से उन्हें बेहद लगाव था और प्रकृति से इतना प्रेम था कि स्कूल परिसर में पेड़ पौधों के रखरखाव का पूरा ध्यान रखती थीं. कई बार तो खुद पौधों को पानी देती थीं. उन्हें बच्चों और प्रकृति के बीच वक्त गुजारना बेहद अच्छा लगता था. जब भी समय मिलता तो वह इसी तरह अपना वक्त गुजारती थीं. ‘ वीना माथुर के परिवार में पुत्र अखिलेश माथुर और पुत्रवधू तेजल हैं. उनकी बेटी संध्या सेनगुप्ता और दामाद सुरजीत सेन गुप्ता हैं. उनकी एक और बेटी भी है. पौत्र व पौत्री भी हैं. विगत 18 जनवरी को वीना माथुर इस जहां से विदा हो गईं. उनकी याद में 21 जनवरी को बांके बिहारी मंदिर, राजेंद्र नगर में दोपहर दो से तीन बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है.

बच्चों से था बेहद लगाव, प्रकृति से था प्रेम, सबके दिलों में बसती थीं वीना माथुर, कल होगी श्रद्धांजलि सभा




