तकरार बाद में कर लेना
पहले कोरोना से लड़ लो.
ये राजनीति फिर कर लेना,
पहले कोरोना से लड़ लो…
ये दुश्मन है अदृश्य यम सा
जो नहीं दिखाई देता है.
किस ताकत के बलबूते ये
कुछ नहीं सुनाई देता है.
तू-तू, मैं-मैं कल कर लेना,
पहले कोरोना से लड़ लो…
आशा- विश्वास बताते हैं
मानवता केवल जीतेगी
उम्मीद- प्रात हो मुट्ठी में
तो रात कालिमा बीतेगी
हर बहस बाद में कर लेना,
पहले कोरोना से लड़ लो…
सुख में दुख में इक दूजे के
हम भागीदार बनें निश्चित
हम मदद करें हर पीड़ित की
बस सेवादार बनें निश्चित
तेरा मेरा फिर कर लेना,
पहले कोरोना से लड़ लो…
कोरोना ने हर इंसां को
कैसी दुविधा में डाला है.
अपनी काली सी फितरत से
कर दिया ह्रदय को काला है.
लड़ना झगड़ा सब कर लेना,
पहले कोरोना से लड़ लो…
-इंद्रदेव त्रिवेदी, साहित्यकार, बरेेली, यूपी

पहले कोरोना से लड़ लो…




