देहरादून, एजेंसी
देहरादून में किराये पर रह रहे एक युवक पर अपने ही मकान मालिक की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने और तीन लाख रुपये कैश व लाखों रुपये के गहने चोरी करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रायवाला के हरिपुर कलां निवासी पीड़िता के मकान में बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला दीपक सिंह किराये पर रहता था. आरोप है कि शुक्रवार की रात को वह पीड़िता को बहला फुसला कर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता को डराया धमकाया और घर में रखे तीन लाख रुपये व गहने लाने का दबाव बनाया. दीपक के जाल में फंस चुकी पीड़िता पैसे और गहने ले आई और दीपक को दे दिए. इससे पहले कि परिजनों को कुछ पता चलता, आरोपी शनिवार की सुबह ही घर से फरार हो गया. बाद में पीड़िता ने परिजनों को पूरी बात बताई. इसके बाद पीड़िता के दादा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

मकान मालिक की नाबालिग बेटी से पहले किया रेप, फिर तीन लाख रुपये और गहने लेकर हो गया फरार, पढ़ें क्या है पूरा मामला?




