नई दिल्ली। कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राजघाट पर अनशन पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का मेडिकल चेकअप शुरू हो गया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस के साथ आई डॉक्टरों से मेडिकल चेकअप करवाने से इनकार कर दिया था। साथी अरविंद केजरीवाल से एक मेडिकल टीम गठित करने की मांग की थी। फिलहाल मेडिकल टीम राजघाट पहुंच चुकी है और उनका चेकअप कर रही है।

स्वाती मालीवाल का मेडिकल चेकअप शुरू




