एजेंसी, लखनऊ
पंचायत चुनाव में जीत के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं का जोश सातवें आसमान पर है. विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हों और प्रदेश की सत्ता पर भले ही भाजपा काबिज हो मगर सपा के कुछ नेताओं ने अभी से ही कानूनों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दिया है. वह भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के क्षेत्र में. इसका ताजा उदाहरण गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां समाजवादी पार्टी के नेता शैलेंद्र यादव बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते हुए कैमरे में कैद हो गए. वह भी सपा के झंडे के साथ. इसके बाद वीडियो वायरल हो गया और नेता जी की जमकर फजीहत हो रही है.
बता दें कि शैलेंद्र यादव जंगल अगही गांव के भरवल टोला के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी रेनु यादव जिला पंचायत सदस्य हैं. दो जून की रात को शैलेंद्र यादव के साले की बारात कैंपियरगंज के बैजनाथ पुर गुलरिया गांव गई थी. वहां दुल्हन पक्ष की ओर से आर्केस्ट्रा और डांस का इंतजाम किया गया था. साथ ही बार बालाएं भी बुलाई गई थीं. चार बार बालाएं जब स्टेज पर डांस कर रही थीं तो नेताजी भी उनके साथ डांस करने पहुंच गए. घंटों अश्लील डांस चलता रहा. इस दौरान एक युवक ने कुछ कमेंट कर दिया तो सपा नेता उसे पीटने के लिए नीचे उतर आए. इस दौरान किसी ने नेता जी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में सपा नेता पार्टी के चुनावी गीत पर एक महिला डांसर के साथ जमकर नाच रहे हैं. अब पुलिस नेता जी के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय सपा नेता शैलेंद्र यादव मंच पर भीड़ के बीच एक महिला डांसर के साथ नाच रहे हैं. उनके हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा भी दिख रहा है. जिसे वो बाद में सिर पर साफे की तरह बांध लेते हैं. वहां जमा हुए लोग मोबाइल से उनका वीडियो बना रहे हैं. जिस गाने पर नेता जी डांस कर रहे हैं, वो सपा का एक चुनावी गीत है. जिसके बोल “अखिलेश यादव जिंदाबाद.. 2022 में समाजवादी का झंडा यूपी में फिर लहराएंगे” वीडियो में सुने जा सकते हैं. सपा नेता महिला डांसर के साथ उसी गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं.

ये हैं सपा के डांसर नेताजी, बार बालाओं के साथ लगा रहे थे ठुमके, वीडियो हुआ वायरल तो हो गई फजीहत, पढ़ें क्या है पूरा मामला?




