खगड़िया। जिले की अलौली प्रखंड के दहमा खैरा खुटहा पंचायत के खैरी से वेनहर एवं वेनहर से मोहनपुर तक की जर्जर सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और एंटी करप्शन फाेरम की विधानसभा अध्यक्ष अमृता कुमारी की कड़ी मेहनत के बाद सरकार ने इस दिशा में हरी झंडी दिखा दी है। करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जाना है जिसमें खुटहा पंचायत में खैरी से वेनहर और वेनहर से मोहनपुर तक क्रमशः 3.24 किलोमीटर सड़क 3 करोड़ 46 लाख रूपय एवं 4 करोड़ 12 लाख से बनाई जानी है। यह समस्या अमृता कुमारी ने MP हेल्पलाइन के जिला कोआर्डिनेटर चंदन मंडल के सहयोग से उठाई थी। इसके अलावा अमृता कुमारी ने अपने क्षेत्र की सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी आदि मूलभूत समस्याएं भी सांसद कैसर के समक्ष रखी थी जिसपर सांसद ने उन्हें समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया था। अपने वादे के मुताबिक कैसर अब अलौली प्रखंड की के इन इलाकों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं इसके लिए पंचायत के सभी परिवारों ने सांसद कैसर का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही रंजीत कुमार रजनीश कुमार अवधेश कुमार दिलीप कुमार एवं सभी पंचायत वासियों ने बधाई भी दी है।
आठ करोड़ से बनेंगी सड़कें, सुधरेंगे गांव के हालात




