एजाज अंसारी, हरलाखी
उमगांव बाजार मे एक अनियंत्रित कार की चपेट मे आने से चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को पीएचसी उमगांव मे भर्ती करा दिया।मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र के उमगांव मे शनिवार को बाजार लगी हुई थी।जहां कल शाम तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने बाजार आये चार लोगों को ठोकर मार दी।जिसमें पोतगाह गांव निवासी ललिता देवी,सागरीय देवी,ललन यादव एक बच्चा सत्यम कुमार घायल हो गया। सूचना मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ।