पंजाब

विशाल जनसमूह के साथ धर्म सम्मेलन में पंडित दीनदयाल स्मृति मंच के कार्यकर्ता हुए शामिल

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

आज श्री देवी तालाब मंदिर मे प्रभु श्री राम का अयोध्या मे भव्य मंदिर निर्माण को लेकर को लेकर हुए विराट धर्म सम्मेलन मे महिलायों,नौजवानों, बच्चो व भगवान शंकर के वंशज जंगम बाबाओ के विशाल जनसमूह के साथ धर्म सम्मेलन मे पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच के कार्यकर्ता पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा व महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के साथ शामिल हुए।इस अवसर पर प्रभु राम जी के वास्ते खाली करदो रास्ते,अब तो हमने ठाना है श्री राम मंदिर भव्य बनाना है,एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के जय घोष लगा पूरा इलाका राममय हो गया।इस अवसर पर मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा भारत मे भव्य राम मंदिर निर्माण के विरोधियों का कोई स्थान समाज के धार्मिक,समाजिक, राजनीतिक क्षेत्र मे नही होना चाहिए और कहा की मंदिर निर्माण मे रुकवाट डालने वाले धर्म विरोधियो का समाजिक व राजनितिक बहिष्कार होना चाहिए क्योंकि राम मंदिर का भव्य निर्माण हर भारत वासी की आस्था का प्रतीक है।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की ने कहा पूरे देश मे हो रहे धर्म सम्मेलनों ने दर्शाया कि अब हिन्दुओ के गुस्से की चिंगारी अयोध्या मे प्रभु श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण मे रुकावट डालने वालो पर ज्वालामुखी बनकर फटेगी।क्योंकि अब लोकसभा मे राम मंदिर बिल नेताओ की करनी कथनी का अंतर देश को समजायेगा।इस मौके पर अजमेर बादल, अशवनी अटवाल,मनीष शर्मा,गुरदेव सिंह देबी, शिव कुमार दुग्गल,राजबीर सिंह राजा,अनु शर्मा,सुरजीत कौर,गुरदेव कौर बादल,सरवन कुमार शर्मा,विनय भाटिया,डॉ विनित, चंदन भनोट,अजय चोपड़ा,सन्नी शर्मा,मनीष रामपाल,वरुण वॉली बाल कोच,गौरव राय,हैप्पी शर्मा,संजीव बांसल, सुरिंदर डिम्पल,पारस कक्कड़,यथार्थ सरना,अनुज दुबे,चिराग शर्मा,मोहित बजाज, राहुल शर्मा(पोला),अनील गुप्ता,सुरजीत सिंह,हर्षल कपूर,कार्तिक दुग्गल,अंकित शर्मा,गुरिंदर सिंह,गुरमेल सिंह,निरबैल सिंह,सुरिंदर कुमार,सुखदेव सिंह,जसपाल सिंह,नवीन भल्ला,बंटी अटवाल,सिमरनजीत सिंह,जसप्रीत सिंह मनी,अजय कुमार,अजयपाल सिंह,बाल किशन,सौरव गोयल,वरिंदर सिंह,गौरव गोरु,सुरिंद्र कुमार,मनदीप कुमार आदि भारी संख्या मे लोग हाज़िर थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *