आशीष सिंह, लखनऊ
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के चयन के लिए अब इंटरव्यू 200 की जगह 100 नंबर का होगा। यह निर्णय योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट मीटिंग में लिया गया। प्रतिभागियों के चयन में अधिक से अधिक पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से यह बदलाव किया गया है।
बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश PCS में चयन के लिए अब तक 15 सौ अंकों की लिखित परीक्षा और 200 अंकों का साक्षात्कार होता था।p नए बदलाव के अनुसार लिखित परीक्षा तो अब भी 1500 अंकों की ही होगी लेकिन साक्षात्कार में 100 नंबर कम कर दिए गए हैं. अब यह 200 की जगह 100 नंबर का ही होगा।

उत्तर प्रदेश पीसीएस के लिए अब 200 की जगह 100 नंबर का होगा इंटरव्यू




