अलीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ में ‘बेबी डॉल’ गाना गाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली गायिका कनिका कपूर इन दिनों मुश्किल में घिरती नज़र आ रहीं है।
गायिका कनिका कपूर, उनके मैनेजर और एजेंट के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर नोएडा की एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म की शिकायत के बाद दर्ज हुई है। कनिका कपूर पर आरोप है कि जिला प्रशासन से पूरा पेमेंट लेने के बावजूद वह परफॉर्मेंस के लिए नहीं आई थीं और प्रशासन के नोटिस के बावजूद उन्होंने पेमेंट वापस नहीं किया।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बन्नादेवी थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि कनिका कपूर उनकी मैनेजर श्रुति और मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजर संतोष मिजगर के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी), 406 (विश्वास का आपराधिक उल्लंघन) और 507 (आपराधिक धमकी) की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई है।

सनी लियोन के लिए ‘बेबी डॉल’ गाने वाली सिंगर पर एफआईआर




