कानपुर : दरोगा ने जब विवाद की रील बनाने से रोका तो युवती ने थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना गंगा बैराज पर हुई। अब पूरे जिले की पुलिस उस युवती को ढूंढ रही है। अब सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गंगा बैराज पर एक्सीडेंट होने पर कोहना थाने के चौकी प्रभारी पवन सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे। वह लोगों को एक किनारे कर रहे थे, तभी एक बिना नंबर की स्कूटी पर आई युवती ने रील बनाना शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी ने उसे रोका और स्कूटी हटाने को कहा। मगर युवती रील बनाती रही। इस पर पवन सिंह ने सख्त लहजे में बिना नंबर की स्कूटी के कागजात दिखाने को कहा। युवती भड़क गई और उसने चौकी प्रभारी को थप्पड़ जड़ दिए। हालांकि लोगों का कहना है कि स्कूटी रोकने पर युवती गिर गई थी, उसे और उसके साथ मौजूद बच्चे को चोट आई थी। युवती को रोकने वाले दरोगा को जब थप्पड़ पड़ रहे थे तो वहां खड़े लोग उसकी रील बना रहे थे। उन्होंने दरोगा की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दारोगा को पीटने के बाद युवती यह कहकर धमकाते हुए निकल गई कि थाने चल तुझे बताती हूं। तूने मेरे बच्चे को गिरा दिया। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। युवती पर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। दरोगा पवन सिंह ने कोहना थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।