जालंधर। भोलेनाथ के दरबार में राजनीति से ऊपर उठकर कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू, नियर जगदीश राज राजा और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं वरिष्ठ अकाली नेता कमलजीत सिंह भाटिया एक मंच पर नजर आए। मौका था बस्ती गुजां स्थित मेन बाजार में शिव शंभू मंदिर के नव निर्माण के तहत नए हॉल के शिलान्यास का। इस दौरान कौंसलर मदनलाल खिदर जसपाल कौर भाटिया कुलदीप मिंटू संदीप वर्मा और अन्य लोगों का मंदिर कमेटी की ओर से सम्मान किया गया। मंदिर कमेटी के प्रेसिडेंट गोपाल कृष्ण, जनरल सेक्रेटरी राजकुमार नंदा, काका जैरथ, अश्विनी शाही, अनिल राज शर्मा, सुनील बहल, अनिल कुंद्रा, नव कुंद्रा श्यामलाल दुआ, निशु ठुकराल, जनक रानी कुंद्रा, मनोहर लाल अत्री, कृष्ण लाल, करण डाबर, महेंद्रपाल, गौतम कुमार और कमल मुखीजा आदि मौजूद थे।

एक मंच पर आए रिंकू राजा और भाटिया, किया शिलान्यास



