देश

मेरा मकसद दिलों को जीतना है…,  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वरिष्ठ सपा नेता डॉ. अनीस बेग की सेवा और समर्पण की दास्तान

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
खुशमिजाज और जिंदादिल शख्सियत के तौर पर बरेली जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले जाने-माने चाइल्ड स्पेशियलिस्ट डॉ. अनीस बेग इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी सेवा और समर्पण की दास्तान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। कुछ लोग उनकी इस समाजसेवा को चुनावी तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे उनका मिजाज बता रहे हैं। इस सबसे इतर डॉ. अनीस बेग इसे लोगों के दिलों में जगह बनाने की एक कोशिश करार देते हैं। वह कहते हैं कि मेरा मकसद कोई चुनाव लड़ना या जीतना नहीं है बल्कि मेरा मकसद लोगों के दिलों को जीतना है।
दरअसल,  डॉ. अनीस बेग के सेवा और समर्पण से जुड़े कार्यों की दास्तान सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल होने लगी चूंकि पिछले चुनाव में डॉ. अनीस बेग ने अपने बड़े भाई के लिए अपनी उम्मीदवार से हाथ खींच लिए थे, इसलिए इस बार उनकी समाजसेवा को चुनावी स्टंट माना जा रहा है। लेकिन जो लोग अनीस बेग के मिजाज से वाकिफ हैं वो जानते हैं कि अनीस बेग ने कड़ी मेहनत और लगन के बूते यह मुकाम पाया है। लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित स्कूल में साइकिल से पढ़ाई करने जाने वाले अनीस बेग बेबसों और मजबूर तबके के दर्द को बाखूबी समझते हैं। गरीबी को उन्होंने बेहद करीब से देखा है। यही वजह है कि उनके अस्पताल में जब भी कोई गरीब आता है तो मायूस होकर नहीं जाता।
हाल ही में उन्होंने सैटेलाइट बस अड्डे के पास मैक्स सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोला है। यह इलाका कैंट विधानसभा क्षेत्र में आता है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि डॉ. अनीस बेग इस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। लेकिन हकीकत ये है कि अनीस बेग जब से डॉक्टर बने हैं उसी दिन से वो समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं। उनकी समाजसेवा औरों की तरह चुनावी मौसम में ही बाहर नहीं निकलती बल्कि हर दिन उनके लिए सेवा का मौसम ही रहता है। यही वजह है कि कैंट हो या शहर लोगों के दिलों में वह अपनी एक खास जगह बना चुके हैं।
हालांकि, यह भी सच है कि डॉ. अनीस बेग का फोकस इन दिनों कैंट विधानसभा क्षेत्र पर ज्यादा है लेकिन इसकी वजह महज इतनी सी है कि उनका नया अस्पताल कैंट क्षेत्र में ही आता है।


डॉ. बेग कहते हैं कि हर सियासतदान की ख्वाहिश होती है कि वह विधानसभा या लोकसभा की सीढ़ियां चढ़े और मैं भी चाहता हूं कि मुझे ये अवसर दिया जाए लेकिन मेरी समाजसेवा को चुनावी स्वार्थ से जोड़ना सही नहीं है। मेरी समाजसेवा का मकसद चुनावी लाभ हासिल करना नहीं है बल्कि मेरा मकसद कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोगों के दिलों में जगह बनाना है। मेरा मकसद चुनाव जीतना नहीं बल्कि लोगों के दिलों को जीतना है। रही बात चुनाव लड़ने या न लड़ने की तो अगर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मुझे ये अवसर देंगे तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा वरना वो जिसे टिकट देंगे मैं उसे चुनाव जिताकर विधानसभा भेजने का काम करूंगा। मेरी समाजसेवा  मेरी पार्टी के काम आए, इससे बड़ी खुशी की बात मेरे लिए भला और क्या होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *