यूपी

इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने लॉन्च की पत्रिका और यूट्यूब चैनल

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

इनवर्टिस विश्वविधालय में पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने अपने विश्वविद्यालय का समाचार पत्रिका एवं यू ट्यूब चैनल को लॉन्च करवाया। इस समारोह को विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल 2 में एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया। जिसकी लॉन्चिंग एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ गौतम ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्थ गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह नई शुरुआत विभाग को बड़े ऊंचे शिखर तक लेकर जाएगी और उनके भविष्य के सपनों का निर्माण करेगी। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें इस कार्य को सच्ची लगन से करना होगा। इसके अतरिक्त विभाग के डीन डॉ राजेश शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक गुरु और शिष्य एक जुट होकर एक नए अविष्कार को जन्म देते हैं जिसका प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। विभाग के प्रमुख डॉ ललित कुमार ने सभी की मेहनत की सराहना की। और अंत में कुमार निशांत ने विद्यार्थियों के जुनून की तारीफ करते हुए कहा कि जो अखबार तीन दिन में आप लोगों ने इतनी खूबसूरती से निकाला है वो काबिले तारीफ़ है।

इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर पार्थ गौतम, विश्वविधालय के कुलपति डॉ वाई.डी.एस.आर्या, इंजीनियरिंग के डीन आर के शुक्ला,लॉ विभाग की डीन अध्यक्ष रीना जायसवाल, रजिस्ट्रार संतोष कुमार, विभाग के डीन डॉ राजेश शर्मा, विभाग के प्रमुख डॉ ललित कुमार , डॉ मनीषा मालवीया और कुमार निशांत सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *