यूपी

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास पहुंची यूपी के भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी और नंद किशोर किशोर गुर्जर की शिकायत, बढ़ सकती हैं विधायकों की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के दो भाजपा विधायकों की शिकायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के पास पहुंच चुकी है। ये दोनों विधायक शलभमणि त्रिपाठी और नंदकिशोर गुर्जर हैं। दोनों विधायकों पर अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन कर आग में घी डालने का काम करने का आरोप लगाया गया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एमएम समूह) के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के विरुद्ध प्रदर्शनों को लेकर इन दोनों विधायकों के बयान को ‘आग में घी डालने’ वाला बताया है। उन्होंने ही मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर दोनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
जमीयत की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, राज्यसभा के पूर्व सदस्य मदनी ने नड्डा और आदित्यनाथ को लिखे पत्र में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की। मदनी ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (लोनी, गाजियाबाद) और शलभ मणि त्रिपाठी (देवरिया) के बयानों को ‘आग में घी डालने’ वाला बताते हुए नड्डा और आदित्यनाथ से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की मांग की। मौलाना मदनी ने दावा किया कि गुर्जर जन प्रतिनिधि होने के बावजूद एक समुदाय विशेष पर गोली चलाने की बात कहकर कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो “बेहद शर्मनाक है।” उन्होंने दावा किया कि इसी तरह त्रिपाठी का ‘एक्स’ पर किया गया पोस्ट ‘मुसलमानों के लिए धमकी’ के समान है। जमीयत प्रमुख ने कहा, “ इस संवेदनशील स्थिति को देखते हुए, हम इन दोनों विधायकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की अपील करते हैं ताकि भारत में सांप्रदायिक सद्भाव और कानून का शासन कायम रखा जा सके।” उन्होंने बयान में कहा कि भाजपा के कुछ विधायक विभिन्न बहानों से ऐसे व्यक्ति का समर्थन करके देश के नाम को बदनाम कर रहे हैं। नरसिंहानंद ने 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *