यूपी

भाजपा के सदस्यता अभियान को मम्मा ने दी धार, जो कोई नहीं कर पाया वो करके दिखाया, मुस्लिम परिवार को भाजपा में शामिल कराया, जानिये कौन-कौन मुस्लिम महिला -पुरुष शामिल हुए भाजपा में?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा बरेली शहर में भाजपा के सदस्यता अभियान को धार देने में लगे हुए हैं। वो कभी गली-मोहल्लों में जाकर तो कभी चाय पर चर्चा के बहाने अपने आवास पर बुलाकर नए सदस्य जोड़ने का काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने राजेंद्र नगर ई ब्लॉक स्थित केके अस्पताल के सामने शमसी परिवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना एवं महानगर सदस्यता संयोजक विष्णु अग्रवाल के निर्देशन में सदस्यता ग्रहण करवाई। सदस्यता लेने वाले लोगों में
मो. जफर शमसी, तबस्सुम, मो. उमर शमसी, सायिस्ता उमर शमसी, मो. अरसलान शमसी, मो. सईद, मो. उस्मान, मो. सऊद शमसी, मो. समर,अजमीना,जुनैद शमसी,अब्दुल कलीम, साजिया फातिमा,सूफ्यान शमसी, इरम शमसी, मदीहा शमसी, मो. शरीफ शमसी, मो. नदीम शमसी,जवेद खान,मेहताब शमसी, मो. इमरान शमसी आदि शामिल हैं। इन सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रदेश व केंद्रीय भाजपा में आस्था व्यक्त की। साथ ही पार्टी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। पार्षद सतीश मम्मा ने पूरे शमसी परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं ।
मम्मा का यह प्रयास निश्चित तौर पर सराहनीय है। मुस्लिम परिवार का भाजपा में शामिल होना इस बात का साक्षात प्रमाण है कि सतीश कातिब मम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनहित की नीतियों को मुस्लिम तबके तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं और यही वजह है कि कठोर हिन्दूवादी छवि वाली भाजपा से अब मुस्लिम परिवार भी जुड़ रहे हैं।
बता दें कि सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा पिछले कई दशकों से पार्षद बनते आ रहे हैं और वो पार्षद का एक भी चुनाव अपने पूरे जीवन काल में नहीं हारे और न ही उनकी पत्नी कभी चुनाव हारी हैं। मम्मा पिछले विधानसभा चुनाव में शहर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार थे और इस बार भी वह विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरे जोर-शोर से कर रहे हैं। बहरहाल, यह स्पष्ट है कि अगर मम्मा को आगामी विधानसभा चुनाव में मौका मिलता है तो सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि मुस्लिम वोट भी भाजपा की झोली में जमकर बरसेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *