नीरज सिसौदिया, बरेली
विश्वविख्यात वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश सक्सेना ने एक बार फिर बरेली और देश का मान बढ़ाया है. इस बार उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें यूएस से डॉक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है. बता दें कि पिछले 28 वर्षों से श्री गंगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ का संदेश देने के साथ ही रक्तदान महादान को समर्पित ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी एवं मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी परिवार(भारत) के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसी भूमिका निभाते हुए समाजसेवा कर रहे हैं. रजनीश की इस सफलता पर पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा कातिब, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष रस्तोगी, नंदा अग्रवाल, प्रतिभा जौहरी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही दिन प्रतिदिन ऐसे ही प्रगति कर बरेली शहर के नाम को विश्व स्तर पर गौरवान्वित करने की कामना भी की है.
Facebook Comments