यूपी

हिन्दी दिवस पर साहित्य सिंधु परिवार द्वारा ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित

Share now

प्रयागराज। साहित्य सिंधु परिवार के तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विषय हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है। इस भव्य आयोजन में संस्थापक डा0 हरेन्द्र हर्ष, अध्यक्ष षिवांगी मिश्रा धौरहरा लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, सलाहकार डा0 विभा माधवी, संयोजक अर्पित मिश्र ‘तेजस’ और व्यवस्थापक डा0 सत्यम भास्कर भ्रमरपुरिया मौजूद रहे। अतिथियों में प्रधान मुख्य अतिथि तारकेश्वर मिश्रा ‘जिज्ञासु’, विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र पाण्डेय, कुमार निर्दोष, कार्यक्रम अध्यक्ष डा0 वासुदेवन शेष भी कवि सम्मेलन में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका संस्था संचालक और महासचिव लेफ्टिनेंट पुष्कर शुक्ला ने निभाई। अषोक सिंह अविरल द्वारा वन्दना प्रस्तुति के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कवि सम्मेलन  शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि तारकेष्वर मिश्र जिज्ञासु ने बताया कि घर को मंदिर मानकर, पूजे जो मां-बाप। सर्व कष्ट उसका मिटे, जग में बढे प्रताप। विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र पांडेय शैल ने शब्द-शब्द छंद-बन्द, गीत को सजाती हो। मातु करूॅं ध्यान तेरा, लेखनी गहाती हो। आज हास्य व्यंग, श्रृंगार की प्रदाती हो। हिन्दी मातृ भाशा, देवनागरी कहती हो कविता का पाठ किया। वहीं विषिश्ट अतिथि कुमार निर्दोश ने हिन्दी है मेरी जान मेरी शान है हिन्दी, हिन्दी है स्वाभिमान और पहचान है हिन्दी, हिन्दी के सिवा कुछ भी आता नहीं मुझको हिन्दी मेरा शिवालय भगवान है हिन्दी कविता का पाठ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अध्यक्ष डा0 वासुदेवन शेष ने हिन्दी के इतिहास को लेकर बताया कि हिन्दुस्तान में रहने वाले नागरिकों को हिन्दी से प्रेम होना आवश्यक है। महाकवि सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्र के कवियों ने भाग लिया जिसमें एस0के0कपूर श्रीहंस, अशोक सिंह अविरल, पूनम बागड़ियाए ‘पुनीत’ , आरती तिवारी सनत, आयुश वर्मा, एम.एस.हुसैन कैमूर, सरोज कॅंवर शेखावत, डा0 राजेष कुमार जैन, सौदामिनी खरे रायसेन, राजेश तिवारी ‘मक्खन’, निर्मल जैन ‘नीर’, आरती रावत पुण्डीर, बेवफा गाजीपुरी ने हिन्दी दिवस के अवसर पर अपना कविता का पाठ कर महाकवि सम्मेलन शमाॅं बांधा। कार्यक्रम में श्रोतागणों ने सभी कवियों को हौंसला अफजाई किया। अंत में संचालक, मीडिया प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने संस्थापक व अध्यक्ष के आभार से कार्यक्रम पूर्ण हुआ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *