यूपी

भाजपा ने चौधरी चरण सिंह को किया याद

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली 

भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली के जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया व उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह जी के किसानों के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद किया जाएगा। चौधरी चरण सिंह का जन्म 23 दिसंबर 1902 में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के नूरपुर में एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में हुआ था। श्री चरण सिंह ने विभिन्न पदों पर रहते हुए उत्तर प्रदेश की सेवा की एवं उनकी ख्याति एक ऐसे कड़क नेता के रूप में हो गई थी जो प्रशासन में अक्षमता, भाई–भतीजावाद एवं भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते थे। श्री चरण सिंह जी अपने वाक्पटुता एवं दृढ़ विश्वास के लिए जाने जाते हैं। श्री चौधरी चरण सिंह जी ने अत्यंत साधारण जीवन व्यतीत किया। 1979 में वह देश के पांचवे प्रधानमंत्री बने।
भारत सरकार ने वर्ष 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ,जिला मंत्री राहुल साहू, जिला उपाध्यक्ष सम्राट सिंह, अभय चौहान, कुँवर सेन मौर्य, विधानसभा सयोजक सुरेश गंगवार, मण्डल अध्यक्ष सुनील रस्तोगी ,सुरेन्द्र पटेल, महेश दिवाकर, राजेन्द्र, भानु प्रताप, राकेश मिश्रा, अरुण कुमार, सचिन अग्रवाल, सतीश राठौर, ख़ूबकरन ,व पार्टी के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *