नीरज सिसौदिया, बरेली
2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की 37 सीटें जीतकर एक बार फिर खुद को यूपी के नायक के तौर पर स्थापित कर लिया है। समाजवादी पार्टी की इस जीत ने पार्टी के लिए 2027 की राह काफी आसान कर दी है। इस जीत के बाद यूपी विधानसभा पर परचम लहराने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि 2024 का जोश कार्यकर्ताओं में 2027 तक बरकरार रहे। इसी जोश को कायम रखने की कवायद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बरेली के जाने-माने चाइल्ड स्पेशियलिस्ट मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अनीस बेग ने तेज कर दी है। हाल ही में पीडीए की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने स्व. कांशीराम की पुण्यतिथि पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बसपा के इस नायक को एक तरह से सपा के लिए ‘हाईजैक’ कर लिया। इस कार्यक्रम के बाद दलित समाज के बीच बरेली में सपा के प्रति झुकाव बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता के बाद अनीस बेग एक और अभियान को पुरजोर तरीके से आगे बढ़ाने में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ बरेली की जनता ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश चाहता है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 2027 में मुख्यमंत्री बनें।
