यूपी

यूपी : मेडिकल कालेज में आग, 10 बच्‍चों की मौत, डिप्टी सीएम रवाना, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार देर शाम एक मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्‍चों की मौत हो गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। झांसी के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 10 बच्‍चों के मौत की पुष्टि की है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी के लिए रवाना हो गये हैं। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को राहत और बचाव का निर्देश दिया है। झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में आग लग गई, जिससे उसके गलियारे में धुआं भर गया। घटना के वीडियो में दिखा है कि बचाव और राहत कार्यों में मदद के लिए दमकल कर्मियों ने कुछ कांच की खिड़कियां तोड़ दीं। मेडिकल कॉलेज से कथित तौर पर सामने आए दृश्यों में मरीज और उनके तीमारदार घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी बचाव और राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुए हादसे के मद्देनजर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य झांसी रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने झांसी के मंडलायुक्त और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। झांसी के जिलाधिकारी ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए एक समिति गठित की गयी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *