यूपी

अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी

Share now

विकास द्विवेदी/अमित पाठक, बहराइच

जनपद के बिशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत गंगवल बाजार में इमामबाड़ा से रानी पोखरा तक सड़क की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर जेसीबी चला और अवैध निर्माण हटाये गये। इस दौरान सड़क की मापी करायी गयी और वैसे लोगों के दीवार व छत के रेलिंग तोड़ दिये गये जिन्होंने सड़क की जमीन पर अनाधिकार कब्जा कर रखा था , मौके पर एसडीएम पयागपुर बाबूराम तहसीलदार अमरचंद वर्मा सीओ रिसिया नरेश सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र राय पूरी फोर्स के साथ मौके पर पूरी तरह मुस्तैद रहे । दरअसल प्रशासन ने इसके लिए लोगों को 10 दिन पहले अागाह किया था कि या तो वे खुद जगह खाली कर दें अथवा प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा ,कुछ लोगों ने तो स्वयं अतिक्रमण हटा लिया पर कुछ लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया , इस पर बुधवार को एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया , बुधवार को अचानक अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंचे अधिकारी व जेसीबी को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया ।

कई लोग घर से निकल कर सड़क पर आ पहुंचे. कुछ लोग अधिकारी से अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ समय की मांग भी कर रहे थे । अतिक्रमण हटाओ अभियान शाम पांच बजे तक कोयले, हैदर अली, रफीक खान,मिकाइल, तजम्मूल खान, गोली व मोहर्रम अली आदि का अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *