यूपी

मम्मा दंपति ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश, कहा- इस दीपावली मिट्टी के दीप जलाएं, खुशियों से रोशन करें गरीबों की दीपावली

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
वार्ड नंबर 23 के पार्षद और पूर्व उप सभापति सतीश चंद्र सक्सेना मम्मा एवं उनकी पत्नी ने लोगों से मिट्टी के दीये जलाकर स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया. इस मुहिम के तहत मम्मा दंपति ने सबसे पहले स्वयं धनतेरस और छोटी दीपावली पर मिट्टी के दीये खरीदकर गरीबों की दीपावली को रोशन किया.

सड़क पर दुकान लगाने वालों से मिट्टी के दीये खरीदते मम्मा दंपति.

इस मौके पर पार्षद मम्मा एवं उनकी पत्नी व पूर्व पार्षद एवं सदस्य बरेली विकास प्राधिकरण ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है. इसमें न सिर्फ खुद खुशियां मनाएं बल्कि गरीबों एवं जरूरतमंदों के घरों को भी खुशियों से रोशन करें. मम्मा दंपति ने कहा कि हम अपने देश के कुम्हारों की मेहनत और कला की उपेक्षा कर चीनी कारोबारियों का खजाना भरते रहे. बदले में हमें गोला बारूद और हमारे सिपाहियों की लाशों के सिवाय कुछ नहीं मिला. अब वक्त आ गया है एक बार फिर गांधी जी की तरह स्वदेशी अपनाओ आंदोलन को अंजाम तक ले जाने का. हमें अपने देश के गरीबों के घर में खुशियां लानी हैं तो स्वदेशी अपनाना होगा.आइये मिलकर स्वदेशी अपनाएं और इस दीपावली सिर्फ मिट्टी के दीप जलाएं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *