झारखण्ड

20 हजार घूस लेते बीडीओ प्रभाषचंद दास सहित एक दलाल को एसीबी ने दबोचा

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो अनुमंडल के नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी आपुर्ति पदाधिकारी प्रभाषचंद दास सहित एक दलाल सचिन कुमार महतो को धनबाद की एसीबी की टीम ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ आवास से 20 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोच लिया है। बीडीओ सह एमओ प्रभाषचंद दास आहारडीह पंचायत के सोखा टोला की झारखंड महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को चालु करने के एवज में पचास हजार रिश्वत की मांग की गयी थी। महिला शुक्रवार को 20 हजार रूपया एक दलाल के माध्यम से बीडीओ को दी थी। एसीबी की डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में हुईं छापेमारी में बीडीओ पीसी दास के अलावे पलामु के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पति सचिन कुमार महतो को भी गिरफ्तार कर टीम अपने साथ धनबाद लेते गईं हैं।

 

दलाल सचिन

घटना की सुचना मिलते ही प्रखंड सह अंचल में अफरा-तफरी मच गयी। कर्मचारी कार्यालय छोड़ इधर-उधर भाग गए। इस संबंध बताया जाता है कि सुरही महिला विकास समिति की संचालिका खेमिया देवी को महिला जन वितरण प्रणाली की दूकान का संचालन करतीं थी। कोरोना काल में मार्च-अप्रैल माह में गरीबों को मिलने वाली सस्ती दर पर अनाज नही बांटने के आरोप में समुह को निलंबित किया गया था जिसका निलंबन रद्द कर पुनः जन वितरण प्रणाली की दूकान चालु करने के नाम पर बीडीओ सह प्रभारी एमओ ने पचास हजार रुपए की घुस मांगी गई थी। महिला के अनुसार वह पिछलें माह 12 हजार रूपए सचिन कुमार महतो को दी थी शेष राशि के लिए दवाब बनाया जा रहा था। जिसके बाद महिला ने आहारडीह मुखिया सुरेश महतो एवं नारायणपुर मुखिया भेखलाल महतों का सहयोग लेकर धनबाद की एसीबी टीम में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी टीम ने शिकायत के आलोक में सत्यापन कर शुक्रवार को जाल बिछाया। शिकायतकर्ता महिला एसीबी टीम के निर्देशानुसार केमिकल लगी 20 हजार रुपया सचिन कुमार महतो के मारफत बीडीओ को देने हेतु दिया गया। सचिन कुमार महतो के द्वारा ज्यो ही रिश्वत की राशि लेकर बीडीओ आवास पहुंचकर बीडीओ प्रभाष,चंद दास को रूपया दिया कि पूर्व से तैनात एसीबी की टीम ने धर दबोचा। एसीबी टीम बीडीओ आवास का भी गहन तालाशी अभियान चलाकर कई महत्वपूर्ण कगजात जब्त कर अपने साथ ले गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *