झारखण्ड

सोशल मीडिया में पोस्ट के बाद दो समुदाय भिड़े, पांच घायल, तनाव बरकरार, पुलिस फोर्स तैनात 

Share now

रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल
सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट के बाद बोकारो थर्मल स्थित राजाबाजार एवं पंच मंदिर के समीप रहने वाले दो समुदायों के युवकों के बीच मारपीट में पांच युवक घायल हो गये.मारपीट के बाद दोनों समुदायों में तनाव को देखते हुए काफी मात्रा में पुलिस को तैनात किया गया है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक समुदाय के युवकों ने सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया.पोस्ट के बाद दूसरे समुदाय के युवकों ने इसका प्रतिवाद किया.बाद में पहले समुदाय के काफी संख्या के युवक सिक्स यूनिट के समीप पंच मंदिर के पास आ जुटे और दोनों समुदाय के युवकों के बीच लाठी डंडा और चेन से मारपीट हुई.

https://youtu.be/mUg6gkzSh-k

मारपीट में राजेश,मोनू,सूरज,अभिषेक,अश्विनी और सूरज रजवार का सिर फट गया.घटना लगभग साढ़े नौ बजे रात्रि की है.सूचना पाकर पंच मंदिर पहुंच मामले का बीच बचाव करने पर थाना के प्रभारी थानेदार बबन सिंह और समाजसेवी बाबूलाल गिरी को भी चोट लगी.स्थानीय थाना के सअनि कमलेश सिंह,सुरेश टोप्पो जवानों के साथ राजाबाजार में कैंप किये हुए हैं.घटना की सूचना पाकर कथारा,गोमिया,आईईएल, गांधी नगर,तेनुघाट के थानेदार जवानों के साथ बोकारो थर्मल पहुंच गये हैं.

बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार,बेरमो एसडीपीओ एससी जाट भी बोकारो थर्मल पहुंचने वाले हैं.

पंच मंदिर के पास रात्रि साढ़े ग्यारह बजे लगभग दो सौ की संख्या में एक समुदाय के युवकों का जमावड़ा लगा हुआ है.पुलिस मामले को लेकर चौकसी बरत रही है और युवकों को समझा बुझाकर हटाने में लगी हुई है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *