झारखण्ड

रूबेला-खसरा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को करता है प्रभावित

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल 

रूबेला-खसरा टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को बोकारो थर्मल के संत पाॅल माॅर्डन स्कूल, डीवीसी केंद्रीय विधालय, डीवीसी प्लस हाई स्कूल और डीवीसी मवि में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, रांची व लायंस क्लब के तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यूनिसेफ दिल्ली के प्रतिनिधि अमरधांशु व डाॅ. एके मांझी ने स्कूली विधार्थियों व अभिभावकों को खसरा व रूबेला टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।

नौ माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा रूबेला का टीका लगवाना जरूरी है। टीका लगवाने से बच्चे कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं। लोगों से बरसात के दिनों में उबला व ताजा पानी पीने की सलाह दी। घरों के आसपास गंदा पानी जमा न होने देने की बात कहें।
उन्होंने कहा कि बच्चों को रूबेला व खसरा रोग से बचाने के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शिविर 26 जुलाई से पुरे भारत वर्ष में अभियान चलाया जायेगा। भारत सरकार 2020 तक भारत से रूबेला व खसरा रोग को खत्म करना चाहती है। यह बीमारी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सर्वाधिक प्रभावित करती है। इसलिए 9 महीने के बच्चों से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को इस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। ये वायरल बीमारियां हैं। शिक्षक सभी बच्चों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने व बीमारी के बारे में जागरूकता अभियान चलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष यूके नायर, जोगेद्र कुमार गिरी, बी लक्ष्मैया, पीपी श्रीवास्तव, आबिद परवेज, संजय सिंह, प्राचार्या नीतिका गायकवाड़, प्रबंधक मधुकर गायकवाड़, एसएन राज, एसडी सिंह, एसके झा, एमके रघुवंशी, सुरेश निखर, रामचंद्र कुमार अंजाना, कुमार अभिनंदन, ऋतुराज विधार्थी, एसके लाल, रमेश कुमार सहित सैकडों अभिभावक और विधार्थी शामिल हुए। शिविर में धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र यादव ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *