झारखण्ड

चलती मालगाड़ी का डिब्बा हुआ इंजन से अलग, बाल बाल बची पैसेंजर ट्रेन, स्टेशन प्रबंधक ने बताया समान्य घटना

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से कोयला लेकर गुजर रही माल गाड़ी ट्रेन के बोगी को आपस मे जोड़ने वाली कपलिंग हुक अचानक टूट गया । कपलिंग हुक टूट जाने के कारण मालगाड़ी ट्रेन का आधा हिसा स्टेशन में ही खड़ी रह गई और इंजन का आधा हिसा लगभग एक किलोमीटर दूर कोनार नदी समीप पुल के पास पहुंच गई । जिसे रोक कर रेलवे कर्मचारियों ने पुनह स्टेशन समीप लाकर कपलिंग हुक को जोड़ा गया और जुड़े हुवे बोगियों को बडकाखाना की ओर भेज दिया गया । घटना रविवार की सुबह लगभग 10.30 की है । ठीक इसी समय गोमो- बडकाखाना अप पैसेंजर ट्रेन इसी  रूट बोकारो थर्मल स्टेशन से गुजरने वाली थी जो इस दुर्घटना का कारण बन सकती थी पर यह यात्री ट्रेन समय सीमा से लगभग ढाई घंटा लेट से पहुंची जिस कारण बड़ा हादसा टल गया ।

इस संबंध में बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के सहायक प्रबंधन शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों का कपलिंग हुक खुलना व टूटना साधारण बात है । कम्पन के चलते होता है इससे कोई खतरा नहीं है । आधा घंटा के अन्दर इस मालगाड़ी ट्रेन का कपलिंग हुक लगा कर ट्रेन को उसके तय रूट बडकाखाना की ओर भेज दिया गया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *