झारखण्ड देश मनोरंजन

झारखंड के प्रदूषण एवं पर्यटन पर कुछ करना चाहती हैं मिसेज इंडिया ग्लोब 2017 की फर्स्ट रनरअप

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल निवासी डीवीसी कर्मी पीके सिंह एवं मीना सिंह की बड़ी पुत्री मिसेज इंडिया ग्लोब 2017 की फर्स्ट रनर तथा देहरादून के सेव कंपनी की बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर रजनी सिंह झारखंड के प्रदूषण एवं पर्यटन पर कुछ काम करना चाहती है। देहरादून से मोबाइल पर मिसेज इंडिया ग्लोब ने बताया कि झारखंड में प्रदूषण की समस्या काफी गंभीर है और ज्यादा प्रदूषण भाड़ा पर चलने वाले छोटे वाहनों के द्वारा ही फैलता है जिस पर नियंत्रण किया जा सकता है।इससे बहुत हद तक बेरोजगारी से भी निजात मिलेगी। उत्तराखंड की सरकार के द्वारा 200 रुपये प्रतिदिन की किस्त पर बेरोजगारों को ई-रिक्शा का आबंटन 8 मार्च से किया जाएगा। इस योजना के तहत बेरोजगारों के लिए 8 मार्च से सीएम के द्वारा ई-रिक्शा योजना का शुभारंभ किया जाएगा। इस योजना के तहत बेरोजगारों को राज्य के सहकारी बैंक में खाता खुलवाकर उसमें 25 हजार रुपया फिक्स करना होगा.बैंक ऐसे बेरोजगारों को ई-रिक्शा आबंटित करेगी। ऐसे बेरोजगारों को महिने के 25 दिन प्रतिदिन 200 रुपया का किस्त ई-रिक्शा के एवज में जमा करना होगा। महिने के पांच हजार रुपये में से साढ़े चार हजार रुपये ही किस्त के एवज में जमा होंगे तथा पांच सौ रुपये बतौर रेकरिंग फिक्स कर दिये जायेंगे.ई-रिक्शा की किस्त पूरी हो जाने पर फिक्स किये हुए रुपये किस्तधारी को दे दिये जायेंगे।इस योजना में महिलाओं को विशे रुप से और भी रियायत दी जाती है। रजनी ने कहा कि इस योजना से झारखंड के शहरों में ऑटो से होनेवाले प्रदूण से निजात मिलेगी.उन्होंने कहा कि इसी प्रकार झारखंड के टूरिज्म क्षेत्र में काफी संभावनायें है और इस पर काम किया जा सकता है। यदि राज्य सरकार से उन्हें सहयोग मिले तो वे काफी कुछ करने की दिशा में तत्पर हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *