देश पंजाब

तीन दिन में सलाखों के पीछे होंगे फौजी के पिता पर कातिलाना हमला करने वाले : आईजी अर्पित शुक्ला

Share now

इंडिया टाइम 24 की खबर का असर, सख्त हुए आईजी
जालंधर : कपूरथला के अंतर्गत आती तहसील भुलत्थ पिंड जैद के रहने वाले फौजी दविंद्र सिंह को इंसाफ मिलने की आस अब परवान चढ़ने लगी है. इंडिया टाइम 24 की खबर के बाद आईजी अर्पित शुक्ला ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए पीड़ित फौजी के पिता पर कातिलाना हमले के कर्मियों को तीन दिन में गिरफ्तार करने का भरोसा दिलासा है. वहीं, समाजसेवी किशनलाल शर्मा भी जवान को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आए हैं.

पीड़ित फौजी देवेंद्र वर्तमान में पुणे महाराष्ट्र में तैनात है. वो अपने पिता पर कातिलाना हमला करने वालो पर कारवाई करवाने के लिए पिछले दस दिनों से कपूरथला के एस.एस.पी व डी.सी दफ्तर में धक्के खा रहे हैं।पीड़ित फौजी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पंजाब के प्रधान किशनलाल शर्मा के साथ आइ.जी अर्पित शुक्ला से मिले।पीड़ित फौजी ने शुक्ला को बताया की वो अपना घर बना रहे है तो पड़ोसी गुरचरण सिंह बेवजह उनके परिवार वालों को तंग परेशान करता रहता था. पिछले महीने 16 फरवरी को मेरी माता शांति पर हमला कर उनके के साथ बदतमीजी की थी जिसकी शिकायत करने पर एसएसपी और डीसी ने कोई कारवाई नहीं की थी जिसकी वजह से उनको हल्लाशेरी मिली और 10 मार्च को दोबारा पड़ोसी गुरचरण सिंह पुत्र रुलिया राम वासी जैद तहसील भुलथ,हरनेक सिंह वासी मुनका तहसील टांडा ने मेरे पिता देवराज पर जानलेवा कातिलाना हमला किया था उनको गंभीर हालात मे जालंधर सिविल अस्पताल मे दाखिल करवाया था जहां उनका इलाज चल रहा है।फौजी ने आइ.जी को बताया कि हमलावर उनको व उनके परिवार को जान से मारने की सरेआम धमकियां दे रहे हैं। इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि देश के लिए लड़ने वाले फौजी के परिवार के साथ धक्केशाही की लड़ाई हम लड़ेंगे। इस अवसर पर आइ.जी अर्पित शुक्ला ने पीड़ित फौजी को भरोसा दिलाया कि 3 दिन मे मुजरिम गिरफ्तार होंगे. किसी कीमत पर हमलावर बख्शे नहीं जायेंगे।इसके बाद सिविल अस्पताल के एम.एस एच.एस बावा ने फौजी के पिता का जाकर हालचाल पूछ उनको आर्मी अस्पताल रैफर करने के निर्देश दिए। इस मोके पर युवा नेता सुशील तिवाड़ी उनके साथ थे।

ये था पूरा मामला, देखें वीडियो 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *