पंजाब

हैनरी साहब! महंगा प्रोजेक्ट लगाओ या सस्ता लगाओ बस हमारे इलाके को पानी से डूबने से बचाओ

Share now

जालंधर : भंडारी का प्रोजेक्ट आपको पसंद नहीं आया आपका नगर निगम नया प्रोजेक्ट बना नहीं पाया लेकिन हमारी समस्या वहीं की वहीं रह गई|
जालंधर शहर की पहली बरसात ने प्रीत नगर क्षेत्र के लोगों के दुख को उजागर कर दिया थोड़े दिन पहले ही इंडिया टाइम 24 ने आपको बताया था कि जिस तरह जालंधर नॉर्थ से विधायक बावा हैनरी ने पूर्व विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव केडी भंडारी द्वारा शुरू करवाए प्रोजेक्ट को रुकवाकर इलाके के लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है. आज हकीकत सबके सामने है. शहर में पहली बरसात की वजह से सोडल और प्रीत नगर क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया. इस सभी के बीच इलाके के लोगों ने मौजूदा विधायक से विनती करते हुए कहा कि आपको जिस तरह का भी प्रोजेक्ट पसंद हो आप शुरू करवा दें ताकि हम लोगों को बरसाती पानी की इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके.

इस इलाके में बरसाती पानी की समस्या सालों पुरानी है. क्षेत्र से विधायक रहे केडी भंडारी ने पिछली सरकार के अंतिम दौर में 4.93 करोड़ रुपये की लागत से स्टॉर्म वाटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पास करवाते हुए तकरीबन शुरू करवा दिया था लेकिन सरकार बदलते ही क्षेत्र से विधायक बने बावा हैनरी ने उस प्रोजेक्ट में कमियां निकालते हुए उसे रुकवा दिया जिसकी वजह से लोगों की यह समस्या उसी तरह से बनी हुई है.

पिछली बरसात में जब शहर पानी पानी हो गया था तो बावा हेनरी ने जनता को यह दिलासा दी थी कि भंडारी द्वारा पास कराया गया स्टॉर्म सीवरेज प्रोजेक्ट पैसे की बर्बादी है| स्मार्ट सिटी के तहत इस से बेहतर प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है| देखते ही देखते साल गुजर गया और एक बार फिर मानसून सिर पर खड़ा है| न स्टॉर्म सीवरेज का काम शुरू हुआ और ना ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट आगे बढ़ सका| अवैध बिल्डिंग और अवैध कॉलोनियों में उलझा नगर निगम जन समस्याओं को खत्म करने की दिशा में एक कदम का फासला भी तय नहीं कर सका| बात सिर्फ प्रीत नगर इलाके की ही नहीं है बल्कि शहर के कई निचले इलाकों में यही स्थिति है| वहीं खराब ड्रेनेज सिस्टम के कारण बरसात सड़कों को भी निगल रही है|
यह बात खुद कांग्रेस पार्टी की ही पार्षद अरुणा अरोड़ा भी कह चुकी हैं| उन्होंने काफी दुख जताते हुए कहा था कि एक तरफ दुनिया कहां से कहां पहुंच रही है और हम आज भी सीवरेज और बरसाती पानी जैसी समस्याओं से से जूझ रहे हैं| बहरहाल सियासी लड़ाई में स्टोन सीवरेज का काम लटका हुआ है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *