नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली जिले के थाना भुता में अमरपाल पुत्र श्री ख्यालीराम निवासी ग्राम नगीरामपुर ने पुलिस को एक शिकायत दी है। इस शिकायत में अमरपाल ने आरोप लगाया है कि दिनांक 17.07.2025 की रात्रि लगभग 10:30 बजे विपक्षी संख्या-1 पंकज पुत्र कृष्णपाल चोरी से उनके घर में घुस आया और उनकी नाबालिग पुत्री प्रियांशी (उम्र 17 वर्ष) के साथ छेड़छाड़ की। पंकज प्रियांशी को जबरन अपने घर ले जाने लगा। प्रियांशी के चीखने-चिल्लाने पर अमरपाल के भाई उमेशपाल और भतीजा बन्टू वहां पहुंचे और पंकज को ललकारा।
पंकज ने प्रियांशी की चोटी पकड़कर रोड पर जोर से सिर मारा, जिससे प्रियांशी के सिर में गंभीर चोट आई। उमेशपाल और बन्टू ने पंकज को पकड़ लिया और पुलिस बुलाने को कहा। इसी बीच शोर सुनकर अन्य विपक्षीगण विशम्भर (हाथ में बका लिए), सूरजपाल (हाथ में तमंचा लिए), योगेन्द्र, देवेन्द्र, अर्जुन, और कृष्णपाल (हाथ में लाठी-डंडा लिए) वहां आ गए और सभी ने उमेशपाल और बन्टू पर हमला कर दिया। बचाने आए अमरपाल और उनकी पत्नी रामश्री को भी लाठी-डंडों से मारा-पीटा गया। सूरजपाल ने देशी तमंचे से जान से मारने की नियत से दो फायर किए, जिसमें अमरपाल और उनके परिवार वाले बाल-बाल बच गए। विशम्भर ने उमेशपाल के सिर पर बका मारा, जिससे उमेशपाल के सिर में गहरी चोटें आई हैं।
चीख-पुकार और भीड़ होने पर विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इससे पहले भी पंकज प्रार्थी की पुत्री को स्कूल जाते समय परेशान करता था। लगभग 4 महीने पहले प्रार्थी के विरोध करने पर पंकज ने रास्ते में रोककर लात-घूंसों और डंडों से मारा-पीटा था, जिसका वीडियो प्रार्थी के पास है।
अमरपाल ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। यह घटना दिनांक 18.07.2025 को पुलिस को बताई गई है।





